नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी गई है. इस यचिका में कोर्ट से परीक्षाएं रद्द करने की मांग की गई है. साथ ही कहा गया है कि सीबीएसई बोर्ड स्टूडेंट्स का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर घोषित करें.
याचिका में कहा गया कि एम्स के डाटा के अनुसार, कोरोना वायरस आने वाले समय में भारत में अपने चरम पर होगा, ऐसे में परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाना चाहिए.
याचिका में कहा गया कि भारत में संक्रमितों की संख्या 3 लाख के करीब पहुंच चुकी है, इसलिए परीक्षाएं कराना बेहद जोखिम भरा हो सकता है.