जब प्रियंका चोपड़ा को निक जोनस ने किया था प्रपोज, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन….
मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 18 जुलाई अपना 38वां जन्मिदन (Birthday) सेलीब्रेट किया है. वहीं उनके जन्मदिन के मौके पर पति निक जोनस (Nick Jonas) ने रोमैंटिक पोस्ट करके अपनी वाइफ को बेहद खास तरीके से विश किया था. वहीं अब प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने सोशल मीडिया (Social Media) एकाउंट पर पति निक से साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर दिल की बात कही है. इस पोस्ट में रोमैंटिक और क्यूट फोटो शेयर करके उन्होंने उस किस्से का भी जिक्र किया है, निक जोनास ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा अपनी और निक की मिरर सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं. वहीं इस फोटो में दिख रहा है किस तरह निक बेहद क्यूट अंदाज में उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं. वहीं प्रियंका भी पाउटी फेस बनाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. इन दोनों की कमाल की कैमिस्ट्री वाली ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. देखा जाए तो तस्वीर से भी खास इसका कैप्शन है.