हाथरस और बलरामपुर के बाद आजमगढ़ में मासूम से दरिंदगी, हालत गंभीर…
आजमगढ़. हाथरस (Hathras) और बलरामपुर (Balrampur) के बाद अब आज़मगढ़ (Azamgarh) में एक मासूम के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है. आरोप है कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने मासूम बच्ची के साथ रेप (Rape) किया. खून से लथपथ बच्ची को जिला महिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के बाद महिला अस्पताल में भारी संख्या पर पुलिस (Police) मौजूद है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामले में पुलिस ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पडोसी युवक ने नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
सपा बोली- यूपी पुलिस ने अंग्रेजों के जुल्मों को भी पीछे छोड़ा
उधर इस मामले में समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जिस तरह से हाथरस, बलरामपुर, आजमगढ़ और बुलंदशहर में रवैया दिखाया है, उससे साफ जाहिर होता है कि यूपी पुलिस ने अंग्रेजों के जुल्म के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. हाथरस के बाद बलरामपुर, आजमगढ़ और बुलंदशहर की घटना हम सब को शर्मसार करने वाली है.