प्रतापगढ़,यूपी – पुलिस की निगरानी में 2 हत्यारोपी फरार…
ब्रेकिंग। प्रतापगढ़।
पुलिस की निगरानी में 2 हत्यारोपी फरार। प्रयागराज के आनन्द हॉस्पिटल में 8 मई से आनन्द तिवारी और सर्वेश तिवारी का चल रहा था इलाज। फरारी की सूचना पर पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प। बीती 8 मई को भूमाफियाओ के दो गुटों में हुआ था गैंगवार। पिकनिक स्पॉट की जमीन पर राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से कब्जा कर बसाए गए मारुत नगर में हुआ था गैंगवार। इस गैंगवार में राम पाण्डे की हुई थी मौत और लक्ष्मण हुआ था घायल, तो दूसरे गुट से आनन्द तिवारी और सर्वेश तिवारी हुए थे घायल। पुलिस के पहरे में चल रहा था दोनों का इलाज। इलाज के दौरान एक अन्य आरोपी मोनू तिवारी को पुलिस ने आनन्द अस्पताल से हिरासत में लेकर भेज दिया था जेल। इस मामले में राम की मौत के बाद उसके भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ था चार लोगों पर मुकदमा तो दूसरे पक्ष से भी 12 तारीख को दर्ज हुआ था मुकदमा।