सुल्तानपुर – टेवा कादीपुर ने एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो के नारों से चलाया ट्यूटर अभियान अटेवा कादीपुर ने एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो के नारों से चलाया ट्यूटर अभियान
सुल्तानपुर के कादीपुर में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच कादीपुर ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए अपने शिक्षक कर्मचारी एवं अन्य सभी के साथियों के साथ टि्वटर अभियान टैगिंग,ट्रेडिंग,ट्वीट के माध्यम से ट्विटर अभियान चलाकर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए हेस्टैक लगाकर बीआरसी कादीपुर में सभी शिक्षक कर्मचारियों ने मिलकर अभियान चलाया सर्व प्रथम महात्मागांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात स्लोगन लगी हुई दफ़्ती जिसमें लिखा था 2 अक्टूबर संकल्प दिवस,NPS निजीकरण भारत छोड़ो,को हाथ में लेकर सभी को संकल्प दिलवाया गया कि जब तक NPS और सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर पूरी तरह से रोक नहीं लग जाती तब तक हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे।साथ ही गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम का सामूहिक गायन किया गया यह यह कार्यक्रम समय
3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक चला जिसमें अटेवा कादीपुर के ब्लाक अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,अंतर्जनपदीय जिलाध्यक्ष अंबिकेश प्रताप सिंह,अटेवा कादीपुर सोशल मीडिया प्रभारी आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर,राष्ट्रीय शैक्षिक संघ कादीपुर के ब्लाक अध्यक्ष अनिल सिंह,विवेक कुमार यादव,विनोद कुमार,ओम प्रकाश,सौरभ राजभर,बृजेश पासवान,अंत्री प्रसाद ,जनार्दन,खिलेश मौर्य,मिठ्ठनलाल,मधुकर पटेल, आज सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अखिलेश जायसवाल